IPL 2025 Live: सॉल्ट के बाद किंग कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक, जीत की ओर काफी तेजी से बढ़ रही आरसीबी

- ओपनिंग मैच में आरसीबी ने जीता टॉस
- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरु हो चुका है। इस सीजन के ओपनर में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन कर रहा है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Live Updates
- 22 March 2025 8:38 PM IST13वें ओवर के बाद केकेआर का स्कोरमुकाबले में 13 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 13 ओवरों में केकेआर ने 4 विकेटों के नुकसान पर 131 रन जोड़ लिए हैं। 
- 22 March 2025 8:36 PM ISTआरसीबी को मिली चौथी सफलतामुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को चौथी सफलता हाथ लग गई है। 13वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का शिकार हो गए। 
- 22 March 2025 8:34 PM IST12 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोरमुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर का खेल समाप्त कर लिया है। इन 12 ओवरों में टीम ने 3 विकेटों के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। 
- 22 March 2025 8:27 PM IST11वें ओवर में आउट हुए कप्तान अजिंक्य रहाणेमुकालबे के 10वें ओवर में सुनील नारायण आउट हुए थे। इसके अगले ही ओवर में कप्तान रहाणे भी 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 11वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन है। 
- 22 March 2025 8:25 PM ISTकेकेआर को लगा दूसरा झटकामुकाबले में टीम की पारी की शुरआत करने उतरे सुनील नारायण 44 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रसिक सलाम ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया। इन 10 ओवरों में केकेआर ने 2 विकेटों के नुकसान पर 107 रन जोड़ लिए हैं। 
- 22 March 2025 8:22 PM IST100 रनों के पार पहुंची केकेआर का स्कोरमुकाबले में केकेआर ने 10 ओवरों के भीतर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम को इस आंकड़े के पार पहुंचाने में कप्तान अजिंक्य रहाणे की अहम भूमिका रही थी। 
- 22 March 2025 8:20 PM IST9 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोरमुकाबले में केकेआर ने 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। 
- 22 March 2025 8:16 PM ISTरहाणे ने ठोका अर्धशतकटूर्नामेंट के 18वें सीजन का पहला अर्धशतक केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकला। उन्होंने 254 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 
- 22 March 2025 8:14 PM IST8 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोरमुकाबले में केकेआर ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन जोड़ लिए हैं। इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने अर्धशतक के काफी करीब हैं। 
- 22 March 2025 8:06 PM IST7 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोरमुकाबले में 7 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है। इन 7 ओवरों में पहले बल्लेबाजी कर रही केकेआर ने 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। 
Created On :   22 March 2025 6:19 PM IST















