IPL 2025 Live: सॉल्ट के बाद किंग कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक, जीत की ओर काफी तेजी से बढ़ रही आरसीबी

- ओपनिंग मैच में आरसीबी ने जीता टॉस
- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरु हो चुका है। इस सीजन के ओपनर में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन कर रहा है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Live Updates
- 22 March 2025 9:27 PM ISTदूसरी पारी की हुई शुरुआतआईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने आरसीबी के सामने 175 रनों का टारगेट सेट किया है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पारी की शुरुआत की है। वहीं, केकेआर के लिए पहला ओवर वैभव अरोड़ा डालेंगे। 
- 22 March 2025 9:14 PM ISTकेकेआर ने आरसीबी के सामने खड़ा किया 175 रनों का लक्ष्यआईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने आरसीबी के सामने 175 रनों का टारगेट सेट किया है। 
- 22 March 2025 9:13 PM ISTआरसीबी को मिली एक और सफलतामुकाबले के 20वें ओवर में आरसीबी को आठवीं सफलता हाथ लगी है। इस दौरान बल्लेबाज हर्षित राणा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
- 22 March 2025 9:08 PM ISTकेकेआर को लगा सातवां झटकाआरसीबी के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइर्डस को सातवां झटका 19वें ओवर की पांचवें गेंद पर लगा। इस दौरान अंगकृष रघुवंशी गेंदबाज यश दयाल का शिकार हो गए। 19 ओवरों में केकेआर ने 7 विकेट के निुकसान पर 169 रन बना लिए हैं। 
- 22 March 2025 9:03 PM IST18 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोरआरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। 
- 22 March 2025 8:58 PM IST17वें ओवर के बाद केकेआर का स्कोरमुकाबले में 17 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 17 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 6 विकेट खोकर 155 रन जोड़ लिए हैं। 
- 22 March 2025 8:55 PM IST16वें ओवर के बाद केकेआर का स्कोरमुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 16 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए है। 
- 22 March 2025 8:51 PM ISTरसल भी लौटे पवेलियनमुकाबले में 16वें ओवर की चौथी गेंद पर केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
- 22 March 2025 8:47 PM IST15वें ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर को लगा पांचवां झटकाआरसीबी के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा है। टीम के युवा बल्लेबाज रिंकु सिंह 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इस वक्त तक टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर 145 रन जोड़ लिए हैं। 
- 22 March 2025 8:43 PM IST14 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोरमुकाबले में 14 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 14 ओवरों में केकेआर ने 4 विकेटों के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। 
Created On :   22 March 2025 6:19 PM IST















