IPL 2025 Live: सॉल्ट के बाद किंग कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक, जीत की ओर काफी तेजी से बढ़ रही आरसीबी

- ओपनिंग मैच में आरसीबी ने जीता टॉस
- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरु हो चुका है। इस सीजन के ओपनर में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन कर रहा है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Live Updates
- 22 March 2025 10:12 PM IST9 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोरकेकेआर के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 9वें ओवर में अपना पहला विकेट फिल सॉल्ट का खोया। इस दौरान उन्होंने ओवर के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए। 
- 22 March 2025 10:10 PM ISTआरसीबी को लगा पहला झटकाओपनिंग मैच में रन चेज के लिए मैदान में उतरी आरसीबी की टीम को 9वें ओवर में पहला झटका लगा। इस दौरान अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 56 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। 
- 22 March 2025 10:05 PM ISTफिल सॉल्ट ने ठोका अर्धशतकरन चेज करते हुए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सात ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 86 रन है। 
- 22 March 2025 9:58 PM IST6 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोरमुकाबले में रन चेज करने उतरी आरसीबी की टीम ने 6 ओवरों में अपनी दोनों सलामी बल्लेबाजों के बदौलत 80 रन जोड़ लिए हैं। 
- 22 March 2025 9:53 PM IST5 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोरआईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में केकेआर के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 75 रन बना दिए हैं। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (48) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (25) की अहम भूमिका रही। 
- 22 March 2025 9:46 PM IST50 रनों के पार पहुंचा आरसीबी का स्कोरमुकाबले में केकेआर के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। चार ओवरों में उन्होंने बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए हैं। 
- 22 March 2025 9:44 PM ISTतीन ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोरकेकेआर के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने तीन ओवरों में बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 24 तो कोहली ने 11 रन बनाए हैं। 
- 22 March 2025 9:37 PM IST2 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोरकेकेआर के टारगेट को चेज करने के लिए मैदान में उतरी आरसीबी ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 17 रन जोड़ लिए हैं। 
- 22 March 2025 9:34 PM ISTआरसीबी को मिली मजबूत शुरुआतकेकेआर के दिए टारगेट का पीछा कर रही आरसीबी को फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। टीम ने पहले ओवर में ही 12 रन बना दिए हैं। इस दौरान सॉल्ट ने 5 तो कोहली ने 6 रन बनाए। 
- 22 March 2025 9:29 PM ISTचौके के साथ हुई आरसीबी की शुरुआतआरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने चौके के साथ आरसीबी की पारी की शुरुआत की है। 
Created On :   22 March 2025 6:19 PM IST















