IPL 2025: इतिहास रचने के मुहाने पर खड़े हैं किंग कोहली, बन सकते हैं कैप्टन कूल के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी

- इतिहास रचने के मुहाने पर खड़े हैं किंग कोहली
- अगर फाइनल्स में जीती RCB तो कोहली कर लेंगे माही के रिकॉर्ड बुक में एंट्री
- बन सकते हैं टी-20, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों का दौर अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास में चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल्स में एंट्री कर ली है। बता दें, न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में आरसीबी ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को मात देकर टूर्नामेंट के खिताबी जंग में एंट्री की थी। अब फाइनल मैच में उनका सामना किससे होगा इसका पता तो रविवार 1 जून को होने वाले दूसरे क्वालीफायर मैच से होगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आगामी 3 मई को खेले जाने वाले टूर्नामेंट के खिताबी जंग में किंग कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का एक सुनहरा मौका होने वाला है। एक ऐसा रिकॉर्ड जो ना तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पास है और ना ही पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के पास। ये रिकॉर्ड केवल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। वहीं, अगर इस मैच में आरसीबी जीतने में सफल रहती है तो कोहली महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बता दें, माही ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम की थी। वहीं, साल 2011 में वनडे विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए माही ने पांच बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) टूर्नामेंट का टाइटल उठा चुके हैं।
बताते चलें, आरसीबी ने अब तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठाई है। ऐसे में अगर इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीतने में सफल रहती है तो टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी के बाद टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली वनडे विश्व कप 2011, टी-20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2025 की विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
Created On :   31 May 2025 8:48 PM IST