Mohammed Shami Retirement: RO-KO के बाद शमी भी कहने वाले हैं अलविदा! सोशल मीडिया पर हो रहे दावे, जानें क्या है तेज गेंदबाज के रिटायरमेंट न्यूज के पीछे की सच्चाई

RO-KO के बाद शमी भी कहने वाले हैं अलविदा! सोशल मीडिया पर हो रहे दावे, जानें क्या है तेज गेंदबाज के रिटायरमेंट न्यूज के पीछे की सच्चाई
  • RO-KO के बाद शमी भी कहने वाले हैं अलविदा!
  • सोशल मीडिया पर हो रहे दावे
  • शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावों का किया खंडन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद देश और दुनिया में मौजूद उनके लाखों करोड़ो प्रशंसक वैसे ही गम में हैं। इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर रोहित और कोहली के रेड बॉल क्रिकेट से रिटारयमेंट के बाद खबर फैलने लगी थी कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहने वाले हैं।

हालांकि, फास्ट बॉलर ने इन दावों को खारिज कर दिया है। 34 वर्षीय शमी ने आगामी 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज से पहले राष्ट्रीय टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए इन दावों का खंडन किया है।

पोस्ट में शमी ने लिखा, "बहुत बढ़िया महाराज अपना काम के दिन भी गिन लो कितने दिन बचे हैं बाद में देख लेना हमारा आप जैसे ने सत्ययानश कर दिया भविष्य का कभी तो अच्छा बोल लिया करे आज का सबसे खराब स्टोरी सॉरी"

बता दें, शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के बाद से भारत के लिए अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह चोटिल हो गए थे। उनके टखने में चोट आई थी जिसकी वजह से उन्हें काफी लंबे वक्त तक मैदान से दूर रहना पड़ा था। चोटिल होने की वजह से शमी ना तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और ना ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में खेल पाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी की और भारत को ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Created On :   14 May 2025 2:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story