कोलकाता के अली खान चोट के कारण आईपीएल-13 से बाहर

Ali Khan of Kolkata out of IPL-13 due to injury
कोलकाता के अली खान चोट के कारण आईपीएल-13 से बाहर
कोलकाता के अली खान चोट के कारण आईपीएल-13 से बाहर
हाईलाइट
  • कोलकाता के अली खान चोट के कारण आईपीएल-13 से बाहर

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल-13 में नहीं खेल पाएंगे। अली चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अली को इंग्लैंड के हैरी गर्ने के स्थान पर कोलकाता की टीम में शामिल किया गया था। हैरी भी कंधे की चोट कारण आईपीएल से बाहर हुए थे।

आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, कोलकाता ने हैरी गर्ने के स्थान पर अमेरिका के अली खान को अपने साथ जोड़ा था और वह अपने देश के पहले खिलाड़ी थे जिसे किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने साइन किया था। दुर्भाग्यवश, अली भी चोटिल हो गए हैं और वह आईपीएल-13 में नहीं खेलेंगे।

अली हालांकि अभी तक खेले गए चार मैचों में कोलकाता के मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं बना सके थे। अली हालांकि अभी तक खेले गए चार मैचों में कोलकाता के मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं बना सके थे। अली ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में शानदार प्रदर्शन किया था और इसी कारण उन्हें आईपीएल में कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा था।

 

Created On :   7 Oct 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story