अंपायरिंग रिकॉर्ड: वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बने अलीम दार

Alim Dar became the umpire who officiated in most matches in ODIs
अंपायरिंग रिकॉर्ड: वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बने अलीम दार
अंपायरिंग रिकॉर्ड: वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बने अलीम दार
हाईलाइट
  • वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बने अलीम दार

डिजिटल डेस्क, रावलपिंडी। अलीम दार रविवार को रुडी कर्टजन को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बन गए हैं। उन्होंने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे मैच में यह मुकाम हासिल किया। यह दार का बतौर अंपायर 210वां वनडे है। कर्टजन के नाम 209 वनडे मैचों में अंपायरिंग करन का रिकार्ड है। उनके पीछे बिली बाउडन (200), स्टीव बकनर (181), साइमन टॉफल और डार्ले हार्पर (174) हैं।

पाकिस्तान के लिए हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर एक दशक तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले दार ने पाकिस्तान के मैच में ही अंपायरिंग शुरू की थी। पिछले साल दार ने टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने के रिकार्ड को भी अपने नाम किया था। उन्होंने यहां वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर को पीछे छोड़ा था। दार के नाम 132 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का रिकार्ड दर्ज है। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में वह दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के ही एहसान रजा हैं जिनके नाम 46 टी-20 मैचों में अंपायरिंग करने का रिकार्ड दर्ज है।

आईसीसी द्वारा जारी बयान में दार के हवाले से लिखा गया है, टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों की सूची में पहले नंबर पर होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने जब अंपायरिंग शुरू की थी तो नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगा। मैं यह कह सकता हूं कि मैंने मैदान पर हर एक पल का लुत्फ उठाया है। आईसीसी के सीनियर मैनेजर अंपायर और रैफरी एड्रियान ग्रिफिथ ने दार को बधाई दी है। उन्होंने कहा, दार बीते वर्षों में लगातार अंपायर रहे हैं और यह उनके 16 साल के आईसीसी एलीट पैनल ऑफ अंपायर में शामिल होने पर दिखता है। हम इस उपलब्धि पर अलीम को बधाई देते हैं और आने वाले मैचों के लिए उन्हें शुभकामना देते हैं।

 

Created On :   1 Nov 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story