- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- asia cup 2018 live india vs hong kong match live update
दैनिक भास्कर हिंदी: Asia Cup : बच गई लाज, हांगकांग से महज 26 रन से जीत पाई भारतीय टीम
हाईलाइट
- एशिया कप 2018 में भारत ने जीत के साथ किया आगाज
- भारत ने हांगकांग को 26 रन से दी शिकस्त
- विराट की जगह रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली
डिजिटल डेस्क, दुबई। एशिया कप 2018 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच हांगकांग के खिलाफ रोमांचक तरीके से जीत गई है। भारत ने इस मैच में हांगकांग को 26 रन से शिकस्त दी है। एक समय जब हांगकांग के ओपनर्स ने 174 रन की शानदार पार्टनरशिप की तो ऐसा लगा जैसे भारत एक शर्मनाक हार का सामना करने वाला है। मगर तभी कुलदीप ने अंशुमन रथ (73) को और खलील अहमद ने निजाकत खान (92) को पवेलियन भेजकर भारत की जीत के रास्ते फिर से खोल दिए और भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
मैच में हांगकांग की ओर से ओपनर निजाकत खान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंद पर 92 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे छोर पर खेल रहे कप्तान अंशुमन रथ ने 97 गेंद पर 73 रन की पारी खेली और निजाकत का बखूबी साथ देते हुए 174 रन की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप की। इन दोनों के आउट होने के बाद हांगकांग का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और पूरी टीम 8 विकेट गंवाकर 259 रन पर आकर रुक गई। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए खलील अहमद और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली।
इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही तेजतर्रार खेल दिखाया, हालांकि 45 रन के कुल योग पर ही कप्तान रोहित शर्मा (23) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन और रायडू ने पारी को आगे बढ़ाया। रायडू 60 रन बनाकर आउट हुए, वहीं धवन ने 127 रन की धमाकेदार पारी खेली। 240 रन के कुल योग पर धवन के आउट होते ही भारतीय टीम कुछ खास रन स्कोर बोर्ड में न जोड़ सकी और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर महज 285 रन बना सकी। इस तरह भारत ने कमजोर सी दिख रही हांगकांग के खिलाफ 50 ओवर में मैच जीतने के लिए 286 रन का टारगेट सेट किया।
बता दें कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में आराम दिया गया है। विराट की जगह रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा पर सबकी नजरें होंगी। रोहित पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि पूर्व कप्तान एमएस धोनी का अनुभव मैदान पर उनकी मदद करेगा। इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2017 में श्रीलंका को उसी के घर में वन डे और टी-20 सीरीज में हराया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Asia Cup: भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ आज खेलेगी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
दैनिक भास्कर हिंदी: Asia cup 2018: सरफराज बोले- भारत को हराने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: Asia Cup 2018: पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर टूर्नामेंट में जीत से किया अपना अभियान शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हराया, तमीम ने एक हाथ से बल्लेबाजी कर जीता दिल
दैनिक भास्कर हिंदी: एशिया कप में इन टीमों का रहा है पलड़ा भारी, एक क्लिक में पढ़ें रोचक आंकड़े