- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Australian open 2020, #AusOpen, #AO, #AO2020, Serena Williams, Ashleigh Barty, Novak Djokovic, Roger Federer, Naomi Osaka, StefanosTsitsipas, Madison Keys, Petra Kvitova, Live Updates
दैनिक भास्कर हिंदी: Australian open: 15 साल की कोको गॉफ, जोकोविच, एश्ले और क्वितोवा चौथे राउंड में, सेरेना-ओसाका टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
- गॉफ ने तीसरे राउंड के मैच में ओसाका को 6-3, 6-4 से मात देकर एक बड़ा उलटफेर किया
- जोकोविच ने तीसरे राउंड के मैच में जापान के योशिहितो निशियोका को 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी
- सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर का शिकार, तीसरे राउंड में किआंग ने 6-4, 6(2)-7(7), 7-5 से हराया
- एश्ले बार्टी, पेट्रा क्वितोवा, डिएगो स्वार्ट्जमैन, मेर्टन फूकोविक्स ने टूर्नामेंट के चौथे राउंड में किया प्रवेश
डिजिटल डेस्क। जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका और अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गई हैं। वहीं 15 साल की अमेरिकन खिलाड़ी कोको गॉफ और सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने टूर्नामेंट के चौथे राउंड में प्रवेश किया। वर्ल्ड नंबर-67 गॉफ ने विमेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड के मैच में दुनिया की नंबर-4 ओसाका को 6-3, 6-4 से मात देकर एक बड़ा उलटफेर किया और टूर्नामेंट के चौथे राउंड में प्रवेश किया। दोनों के बीच यह मुकाबला 1 घंटा 7 मिनट तक चला।
A warm embrace at the net between @CocoGauff & Naomi Osaka.
— #AusOpen (@AustralianOpen) 24 January 2020
The American just evened up their H2H at 1-1#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/230XdWiFWz
वहीं जोकोविच ने तीसरे राउंड के मैच में जापान के योशिहितो निशियोका को 6-3, 6-2, 6-2 से मात देकर टूर्नामेंट के चौथे राउंड में अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ जोकोविच ने इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 8वें खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। जोकोविच 50वीं बार किसी ग्रैंड स्लेम के चौथे राउंड में पहुंचे हैं। अब चौथे राउंड में जोकोविच का सामना डिएगो स्वार्ट्जमैन से होगा।
जोकोविच 8 ग्रैंड स्लेम जीतने के करीब
अगर जोकोविच इस टूर्नामेंट का खिताब जीत जाते हैं तो, वह राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बाद 8 ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। नडाल ने 12 बार रोलैंड गारोस और फेडरर ने 8 बार विंबलडन गैंड स्लेम के खिताब जीते हैं।
Just like he drew it up @DjokerNole reaches his 5⃣0⃣th Grand Slam round of 16 as he breezes past Nishioka 6-3 6-2 6-2. He meets Schwartzman next.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/QfBIt1dSfR
— #AusOpen (@AustralianOpen) 24 January 2020
सेरेना टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में उलटफेर का शिकार
सात बार की चैंपियन सेरेना टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में उलटफेर का शिकार हुईं। 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना को चीन की वांग किआंग ने 6-4, 6(2)-7(7), 7-5 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने भी टूर्नामेंट के चौथे राउंड में अपनी जगह पक्की की है।
The moment of a LIFETIME!
— #AusOpen (@AustralianOpen) 24 January 2020
Qiang Wang puts on an absolute masterclass in the match of the tournament to shock Serena Williams 6-4 6-7(2) 7-5 and advance to a first career #AusOpen round of 16.#AO2020 pic.twitter.com/gnGkAMaU8X
यह खबर भी पढ़ें - चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुईं सानिया, पहले राउंड का मैच बीच में छोड़ा
बार्टी ने एलेना को हराया
वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी ने विमेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड में कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को 6-3, 6-2 से मात देकर टूर्नामेंट के चौथे राउंड में प्रवेश किया। वर्ल्ड नंबर-26 एलेना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रही हैं। दुनिया की नंबर- 8 खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा ने तीसरे राउंड के मैच में रूस की वर्ल्ड नंबर-28 को एकतेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6-1, 6-2 से मात देकर चौथे राउंड में जगह बनाई।
स्वार्ट्जमैन भी चौथे राउंड में
मेन्स सिंगल्स में विश्व के 14 नंबर के खिलाड़ी डिएगो स्वार्ट्जमैन भी चौथे राउंड में पहुंच गए हैं। डिएगो ने तीसरे राउंड के मैच में सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-2, 6-3, 7-6 से मात दी। वहीं हंगरी के खिलाड़ी मेर्टन फूकोविक्स ने भी चौथे राउंड में प्रवेश किया। उन्होंने तीसरे राउंड में अमेरिका के टॉमी पॉल को 6-1, 6-1, 6-4 से मात देकर चौथे राउंड में अपनी जगह पक्की की है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आस्ट्रेलियन ओपन : ज्वेरेव, थीम तीसरे दौर में
दैनिक भास्कर हिंदी: Australian open: चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुईं सानिया, पहले राउंड का मैच बीच में छोड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: Australian open : मेदवेदेव, मुगुरुजा, बेंकिक और प्लिसकोवा तीसरे राउंड में, डेनिल भी अगले दौर में पहुंचे
दैनिक भास्कर हिंदी: आस्ट्रेलियन ओपन : चोटिल सानिया मिश्रित युगल से हटीं, महिला युगल में खेलेंगी
दैनिक भास्कर हिंदी: Australian open : भारत के दिविज शरण मेंस डबल्स के दूसरे राउंड में, रोहन बोपन्ना टूर्नामेंट से बाहर