आस्ट्रेलियन ओपन : चोटिल सानिया मिश्रित युगल से हटीं, महिला युगल में खेलेंगी

- आस्ट्रेलियन ओपन : चोटिल सानिया मिश्रित युगल से हटीं
- महिला युगल में खेलेंगी
मेलबर्न, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा चोटिल होने के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल मुकाबले से बाहर हो गई हैं। सानिया को हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाकर मिश्रित युगल में उतरना था। लेकिन चोटिल होने के कारण अब वह इसमें भाग नहीं लेंगी। सानिया हालांकि यूक्रेन की नादिया किचनोक के साथ जोड़ी बनाकर महिला युगल के मुकाबले के लिए कोर्ट पर उतरेंगी।
सानिया और नादिया की जोड़ी को महिला युगल के अपने पहले दौर में चीनी जोड़ी झिनयुन हान और लिन झु से भिड़ना है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सानिया के हवाले से कहा, दुर्भाग्यवश, मेरी यह छोटी सी चोट तब उभर कर आई जब मैं होबार्ट फाइनल में अपना टॉप गेम खेल रही थी। चोट में अब पहले के मुकाबले आराम है और मैं महिला युगल खेलने के लिए तैयार हूं। मुझे हालांकि अफसोस है कि मैं मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी नहीं बना पाई।
Created On :   22 Jan 2020 1:30 PM GMT