ऑस्ट्रेलियन ओपन अध्यक्ष की ख्वाहिश, खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन नियमों हो रियायत

Australian Open president aspires, quarantine rules to be relaxed for players
ऑस्ट्रेलियन ओपन अध्यक्ष की ख्वाहिश, खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन नियमों हो रियायत
ऑस्ट्रेलियन ओपन अध्यक्ष की ख्वाहिश, खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन नियमों हो रियायत
हाईलाइट
  • आस्ट्रेलियन ओपन अध्यक्ष की ख्वाहिश
  • खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन नियमों हो रियायत

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक तभी आयोजित किया जा सकता है जब 14 दिन के क्वारंटीन नियम में ढील मिले। यह कहना है टेनिस आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रेग टिले का। रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स ने हालांकि अगले साल के टूर्नामेंट्स में खेलने को लेकर प्रतिबद्ध जाहिर की है, लेकिन टिले ने कहा है कि अगर खिलाड़ी अच्छे से तैयारी नहीं कर सके तो वह खेलने नहीं आएंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीजन के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को अगर दो सप्ताह होटल में बंद रह क्वारंटीन रहना होगा तो यह नहीं होगा। उन्होंने कहा, आप खिलाड़ी से दो सप्ताह क्वारंटीन रहने और फिर ग्रैंड स्लैम में खेलने के लिए तैयार रहने की नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के राज्यों और केंद्र सरकार से सीमा पाबंदियों में छूट और खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल में रहते हुए ट्रेनिंग करने की छूट देने को लेकर बात करेंगे। ऐसी ही अमेरिका ओपन और फ्रेंच ओपन में हुआ था।

उन्होंने कहा, इसलिए हम सभी सरकारों के साथ काम कर रहे हैं। हम इस बात को मानते हैं कि जो विदेशों से आ रहे हैं उन्हें पूरी तरह से दो सप्ताह क्वारंटीन रहना होगा। उन्होंने कहा, हम जिस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि हम ऐसा क्वारंटीन माहौल बनाएंगे जिसमें खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे और उन दो सप्ताह में होटल से कोर्ट जा सकेंगे। उन्होंने कहा, हमें सरकार और स्वास्थ अधिकारियों से प्रतिबद्धता की जरूरत है। हमें आने वाले दो सप्ताह में या यूं कहें एक महीने में,पता चल जाएगा कि क्या हो सकता है। सीमाएं खुलने वाली हैं और हम अलग-अलग शहरों में टूर्नामेंट करा सकते हैं।

 

Created On :   16 Oct 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story