बाबर आजम का लक्ष्य कोहली, विलियम्सन के स्तर तक पहुंचना है : अख्तर

Babar Azam aims to reach Kohli, Williamson level: Akhtar
बाबर आजम का लक्ष्य कोहली, विलियम्सन के स्तर तक पहुंचना है : अख्तर
बाबर आजम का लक्ष्य कोहली, विलियम्सन के स्तर तक पहुंचना है : अख्तर

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उनकी देश की वनडे टीम के नए कप्तान बाबर आजम का लक्ष्य विराट कोहली और केन विलियम्सन द्वारा तय किए गए पैमाने तक पहुंचना है। भारतीय टीम के कप्तान कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट और आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। अख्तर ने कहा है कि आजम ने अपनी नजरें इन महान खिलाड़ियों के साथ खड़े होने पर टिका ली हैं।

मेट्रो डॉट को डॉट यूके ने अख्तर के हवाले से लिखा है, बाबर आजम काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोहली, रूट, विलियम्सन के साथ खड़े होने का लक्ष्य बना लिया है। अख्तर ने हालांकि कहा है कि कोहली और बाबर की तुलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, कोहली और आजम दोनों शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों की तुलना करना सही नहीं है क्योंकि पाकिस्तान भारत की अपेक्षा कम टेस्ट और वनडे खेलती है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, उन दोनों के समर्पण से मुझे विश्वास है कि ये दोनों भविष्य में कई रिकार्ड तोड़ेंगे, लेकिन इन दोनों की तुलना करना सही नहीं है।

 

Created On :   9 Jun 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story