- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Badminton: Denmark, Indian team announced for German Junior Open
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन : डेनमार्क, जर्मन जूनियर ओपन के लिए भारतीय टीम घोषित

हाईलाइट
- बैडमिंटन : डेनमार्क, जर्मन जूनियर ओपन के लिए भारतीय टीम घोषित
नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने आगामी डेनमार्क जूनियर इंटरनेशनल और जर्मन जूनियर 2020 के लिए शनिवार को 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी।
डेनमार्क जूनियर इंटरनेशनल 26 फरवरी से एक मार्च तक नीदरलैंड्स में जबकि जर्मन जूनियर 2020 का आयोजन चार से आठ मार्च तक बर्लिन में किया जाएगा।
हरियाणा के रवि और उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह इन टूर्नामेंट में क्रमश : पुरुष और महिला वर्ग में भारत का नेतृत्व करेंगे।
रवि चंडीगढ़ में पहले चयन टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रहे थे जबकि बेंगलुरू में दूसरे चयन टूर्नामेंट में वह उपविजेता रहे थे।
लड़कियों के एकल वर्ग में लखनऊ की मानसी दोनों चयन टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रही थी।
टीम :
लड़कों की टीम : रवि, ऋत्विक संजीवनी एस, रोहन गुरबानी, हर्ष अरोड़ा, अच्युतदित्य राव डोवरप्पु, एडविन जॉय, गिरीश नायडू बी और शंकरप्रसाद उदयकुमार।
लड़कियों की टीम : मानसी सिंह, तस्नीम मीर, अदिति भट्ट, उत्सव पालित, श्रुति मिश्रा, शैलजा शुक्ला, त्रीसा जॉली और तान्या हेमंत।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।