बैडमिंटन : डेनमार्क, जर्मन जूनियर ओपन के लिए भारतीय टीम घोषित

Badminton: Denmark, Indian team announced for German Junior Open
बैडमिंटन : डेनमार्क, जर्मन जूनियर ओपन के लिए भारतीय टीम घोषित
बैडमिंटन : डेनमार्क, जर्मन जूनियर ओपन के लिए भारतीय टीम घोषित
हाईलाइट
  • बैडमिंटन : डेनमार्क
  • जर्मन जूनियर ओपन के लिए भारतीय टीम घोषित

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने आगामी डेनमार्क जूनियर इंटरनेशनल और जर्मन जूनियर 2020 के लिए शनिवार को 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी।

डेनमार्क जूनियर इंटरनेशनल 26 फरवरी से एक मार्च तक नीदरलैंड्स में जबकि जर्मन जूनियर 2020 का आयोजन चार से आठ मार्च तक बर्लिन में किया जाएगा।

हरियाणा के रवि और उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह इन टूर्नामेंट में क्रमश : पुरुष और महिला वर्ग में भारत का नेतृत्व करेंगे।

रवि चंडीगढ़ में पहले चयन टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रहे थे जबकि बेंगलुरू में दूसरे चयन टूर्नामेंट में वह उपविजेता रहे थे।

लड़कियों के एकल वर्ग में लखनऊ की मानसी दोनों चयन टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रही थी।

टीम :

लड़कों की टीम : रवि, ऋत्विक संजीवनी एस, रोहन गुरबानी, हर्ष अरोड़ा, अच्युतदित्य राव डोवरप्पु, एडविन जॉय, गिरीश नायडू बी और शंकरप्रसाद उदयकुमार।

लड़कियों की टीम : मानसी सिंह, तस्नीम मीर, अदिति भट्ट, उत्सव पालित, श्रुति मिश्रा, शैलजा शुक्ला, त्रीसा जॉली और तान्या हेमंत।

Created On :   1 Feb 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story