बैडमिंटन : मकाऊ ओपन के पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी हारे
डिजिटल डेस्क, मकाऊ। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम को यहां जारी मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। जयराम को चीन के सुन फेई जियांग के खिलाफ 39 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 16-21 से हार झेलनी पड़ी। महिला वर्ग में साई उत्तेजिता राव चुक्का को भी पहले दौर में ही हार देखनी पड़ी।
छठी सीड चीन की केई यान यान ने उत्तेजिता को 30 मिनट में 21-19, 21-12 से पराजित किया। पुरुष युगल में वसंत कुमार और अशित सूर्या को पहले राउंड में चीनी ताइपे की लिन चिया यूई और यांग मिंग से हाथों 24 मिनट में 14-21, 14-21 से शिकस्त मिली। महिला युगल में आठवीं सीड जे मेघना और पूर्विशा राम की जोड़ी को चीनी जोड़ी लिन फान लिंग और झोऊ जिन रू के हाथों 40 मिनट में 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Created On :   30 Oct 2019 10:00 PM IST