बीबीएल : सिडनी सिक्सर्स ने जेम्स विंसे के साथ किया करार

BBL: Sydney Sixers signed with James Vince
बीबीएल : सिडनी सिक्सर्स ने जेम्स विंसे के साथ किया करार
बीबीएल : सिडनी सिक्सर्स ने जेम्स विंसे के साथ किया करार
हाईलाइट
  • बीबीएल : सिडनी सिक्सर्स ने जेम्स विंसे के साथ किया करार

डिजिटल डेस्क, सिडनी। सिडनी सिक्सर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंसे के साथ बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन के लिए करार किया है। इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे विंसे लगातार तीसरे सीजन के लिए इस टीम के साथ जुड़ेंगे। विंसे ने बीबीएल-8 के दूसरे हाफ में अपने देश के ही जोए डेनले का स्थान लिया था। वह टीम के लिए शीर्ष क्रम में उपयोगी साबित हुए थे। टीम के कोच ग्रेग शिफर्ड ने कहा है कि विंसे टीम में अनुभव लेकर आएंगे।

उन्होंने कहा, जेम्स हमारी विजेता टीम का अहम हिस्सा थे। हम उनके बीबीएल सफर को जारी रखने के लिए उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने शीर्ष क्रम में अहम रोल निभाया था और हमारे युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया था। उन्होंने कहा, वह हमारी टीम में काफी लोकप्रिय हैं। वह इंग्लिश काउंटी कप्तान का अनुभव हमारी टीम में ला रहे हैं। इससे हमें रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

Created On :   1 Nov 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story