BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का किया ऐलान, मिताली को कमान

BCCI announced Indian women team for ODI Series against England in Mumbai
BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का किया ऐलान, मिताली को कमान
BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का किया ऐलान, मिताली को कमान
हाईलाइट
  • टीम में रवि कल्पना की तीन साल बाद हुई वापसी
  • BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का किया ऐलान
  • अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को टीम की कमान सौंपी गई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। यह तीनों मैच ICC महिला चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को टीम की कमान सौंपी गई है। टीम में रवि कल्पना की तीन साल बाद वापसी हुई है। इस विकेटकीपर ने अपना आखिरी वनडे 19 फरवरी 2016 को खेला था। उन्हें डायलान हेमलता के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

हेमलता का हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीरीज के तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 25 और तीसरा मैच 28 फरवरी को खेला जाएगा।

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सीरीज से पहले 18 फरवरी को खेले जाने वाले वार्म अप मैच के लिए भी बोर्ड अध्यक्ष एकादश की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है। वहीं वेदा कृष्णामूर्ति को भी टीम में शामिल किया गया है। वेदा वनडे टीम से बाहर हैं ऐसे में यह मैच उन्हें अपने आप को एक बार फिर साबित करने का मौका होगा।

वनडे सीरीज के लिए महिला टीम : 

मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेम्मिाह रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), रवि कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम राउत।

बोर्ड अध्यक्ष एकादश : 

स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, एस. मेघना, भारती फुलमाली, कोमल जांजड़, रवि कल्पना, प्रिया पुनिया, हर्लिन देयोल, रीमालक्ष्मी इक्का, मनाली दक्षिणि, मिन्नु मानी, तनुजा कंवर।

Created On :   10 Feb 2019 4:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story