पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालिम्पिक्स के शुभंकर लॉन्च

Beijing Winter Olympics and Winter Paralympics mascot launch
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालिम्पिक्स के शुभंकर लॉन्च
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालिम्पिक्स के शुभंकर लॉन्च

बीजिंग, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। पेइचिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालिम्पिक्स शुभंकर का लॉन्च समारोह पेइचिंग में आयोजित हुआ। शीतकालीन ओलंपिक शुभंकर बिंगतुनतुन और शीतकालीन पैरालिम्पिक्स शुभंकर श्वेएरोंगरोंग पहली बार विश्व के सामने जारी किए गए।

समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि दोनों शुभंकर हमारे लिए चीनी राष्ट्रीय विशेषता की झलक पेश करते हैं। दोनों शुभंकर पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के दूत बनेंगे।

गौरतलब है कि शीतकालीन ओलंपिक शुभंकर बिंगतुनतुन चीनी पांडा के आधार पर डिजाइन किया गया है, और शीतकालीन पैरालिम्पिक्स शुभंकर श्वेएरोंगरोंग चीनी लालटेन के आधार पर डिजाइन किया गया है। दोनों शुभंकर बहुत प्यारे लग रहे हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   18 Sept 2019 11:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story