आईपीएल पर बोले बाउल्ट, सही व्यक्ति से बात करूंगा, फिर से फैसला लूंगा

Boult said on IPL, I will talk to the right person, I will decide again
आईपीएल पर बोले बाउल्ट, सही व्यक्ति से बात करूंगा, फिर से फैसला लूंगा
आईपीएल पर बोले बाउल्ट, सही व्यक्ति से बात करूंगा, फिर से फैसला लूंगा
हाईलाइट
  • आईपीएल पर बोले बाउल्ट
  • सही व्यक्ति से बात करूंगा
  • फिर से फैसला लूंगा

ऑकलैंड, 21 जुलाई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा है कि कोविड-19 संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दौरा करने को लेकर वह पहले सही व्यक्ति से बात करेंगे और फिर इस पर कोई निर्णय लेंगे।

कोरोनावायरस के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद अब आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। आईपीएल का आयोजन मार्च में होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

न्यूजीलैंड पोर्टल 1 न्यूज ने बाउल्ट के हवाले से कहा, मैंने बहुत सारी बातें सुनी हैं कि यह इस या उस विंडो में हो रहा है, यह (न्यूजीलैंड) में हो रहा है। चीजें लगभग हर हफ्ते बदलती रहती हैं, लेकिन यह सिर्फ उन चीजों में से एक है जिसपर मुझे फैसला करना होगा।

उन्होंने कहा, मैं सही व्यक्ति से बात करूंगा और फिर फैसला करूंगा कि मेरे लिए, मेरे क्रिकेट के लिए और निश्चित रूप से मेरे परिवार के लिए क्या सही होगा। जाहिर है कि इसमें कई सारे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन यह उनमें से एक हैं- समय बताएगा।

Created On :   21 July 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story