सालइवा बैन पर बोले नगिदी, गीली तौलिया काम कर सकती है

By - Bhaskar Hindi |7 July 2020 2:31 PM IST
सालइवा बैन पर बोले नगिदी, गीली तौलिया काम कर सकती है
हाईलाइट
- सालइवा बैन पर बोले नगिदी
- गीली तौलिया काम कर सकती है
केपटाउन, 7 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए आईसीसी ने सलाइवा पर जो प्रतिबंध लगाया है, उसका एक विकल्प गीली तौलिये का इस्तमाल हो सकता है।
आईसीसी ने यह फैसला कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लिया है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंपो ने नगिदी के हवाले से लिखा, एक बार जब उन्होंने कहा कि सलाइवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता तो ग्रुप के कुछ बल्लेबाजों ने लिखा कि अब वह आसानी से बल्लेबाजी करेंगे। इसलिए आप देख सकते हैं कि बल्लेबाज किस मानसिकता के साथ आने वाले हैं। ऐसे में हमें बाल को स्विंग कराने के लिए कोई तरीका तो खोजना होगा। शायद इस मामले में गीली तौलिया सबसे अच्छी चीज हो लेकिन आपको कुछ तो खोजना होगा जिससे आप गेंद को चमका सकें।
Created On :   7 July 2020 8:01 PM IST
Tags
Next Story