स्पेन में चीन का फुटबाल खिलाड़ी कोरोनावायरस से पीड़ित

Chinese football player suffering from coronavirus in Spain
स्पेन में चीन का फुटबाल खिलाड़ी कोरोनावायरस से पीड़ित
स्पेन में चीन का फुटबाल खिलाड़ी कोरोनावायरस से पीड़ित
हाईलाइट
  • स्पेन में चीन का फुटबाल खिलाड़ी कोरोनावायरस से पीड़ित

बीजिंग, 21 मार्च (आईएएनएस)। चीन के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी वु लेई की स्पेन के बार्सिलोना में कोरोनावायरस की जांच की गई थी जिसमें वो इस बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूत्र के हवाले से बताया है कि वह इस समय घर में एकांतवास में हैं।

वु स्पेनिश लीग में इस्पानयोल के लिए खेलते हैं। वह यूरोप की पांच बड़ी फुटबाल लीगों में खेलने वाले चीन के इकलौते खिलाड़ी हैं।

वह चीन के पहले पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी हैं जो कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं।

सूत्र ने बताया, वु के अंदर थोड़े बहुत लक्षण पाए गए थे और अब उन्होंने स्पेन में अपने आप को घर में एकांतवास में कर लिया है।

इस्पानयोल ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की थी कि उसके क्लब के छह लोग इस भयंकर बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं। क्लब ने हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए थे।

Created On :   21 March 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story