कोरोनावायरस : श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट स्थगित

Coronavirus: domestic cricket suspended in Sri Lanka
कोरोनावायरस : श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट स्थगित
कोरोनावायरस : श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट स्थगित
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट स्थगित

कोलंबो, 21 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के कारण श्रीलंका ने अपने सभी घरेलू क्रिकेट मैचों को स्थगित कर दिया है ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में शुक्रवार को सप्ताह के अंत में कर्फ्यू लगाया ताकि कोरोनावायरस को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सके।

श्रीलंका के एक घरेलू मैच से इस बीमारी के फैलने की चर्चा है। दरअसल एस. थॉमस कॉलेज और रॉयल कॉलेज के बीच 12 से 14 मार्च के बीच खेले गए मैच में मौजूद हजारों दर्शकों में से एक दर्शक की कोरोनावायरस की जांच पोजिटिव आई है। इस शख्स से जो भी संपर्क में आया था उसने अपने आप को अलग-थलग कर लिया है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षा ने मंगलवार को ही रॉयल थॉमेन मैच को रद्द करने को कहा था कि लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। डॉक्टरों को डर है कि इस मैच के कारण इस बीमारी काफी लोगों में घर कर सकती है।

Created On :   21 March 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story