- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Cristiano Ronaldo left real madrid and joins Juventus on €100m deal
दैनिक भास्कर हिंदी: रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड को कहा अलविदा, 800 करोड़ की रिकॉर्ड डील पर जुवेंटस से खेलेंगे

हाईलाइट
- पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड का साथ छोड़ा
- रोनाल्डो अब इटैलियन क्लब जुवेंटस से खेलेंगे
- 100 मिलियन यूरो (करीब 8 अरब रुपए) में हुआ है रोनाल्डो का क्लब ट्रांसफर
डिजिटल डेस्क, रोम। पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने इटेलियन क्लब जुवेंटस से चार साल की नई डील साइन की है। रोनाल्डो को 100 मिलियन यूरो (करीब 8 अरब रुपए) की ट्रांसफर फीस पर जुवेंटस ने रियल मैड्रिड से खरीदा है। इस डील के तहत रोनाल्डो को प्रतिवर्ष 30 मिलियन यूरो (करीब 242 करोड़ रुपए) मिलेंगे। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने रियल मैड्रिड में 9 साल गुजारने के बाद यह डील की है। मंगलवार को उन्होंने अपने मैनेजर के साथ जुवेंटस के चेयरमैन आंद्रे अग्नेली से मिलकर डील के फाइनल डिटेल्स लिए।
रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड और क्लब के फैंस को लिखे एक इमोश्नल लेटर में कहा कि मैं इस क्लब और इस शहर का एहसानमंद हूं। मैंने इस क्लब के साथ 9 साल गुजारे हैं और यहां के लोगों ने मुझे अपनों जैसा प्यार दिया है। रियल मैड्रिड मेरे और मेरे परिवार वालों के दिल में बसा हुआ है। मैं क्लब, इस क्लब के प्रेसिडेंट परेज, कलीग्स, स्टाफ, डॉक्टर्स, फीजीयोस को तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहुंगा, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। रोनाल्डो ने लेटर के अंत में लिखा, "सभी को शुक्रिया और हां मैं वही कहना चाहुंगा जो मैंने 9 साल पहले इस क्लब को ज्वाइन करते वक्त कहा था, Hala Madrid!''
रियल मैड्रिड ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा कि प्लेयर के विल और रिक्वेस्ट पर क्लब ने यह डील साइन की है। इस स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है, 'रियल मैड्रिड हमेशा रोनाल्डो का आभारी रहेगा। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस और खेल के प्रति डेडिकेशन से हमेशा साबित किया है कि क्यों वह वर्ल्ड और इस क्लब के बेस्ट प्लेयर रहे हैं। हम रोनाल्डो को उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।' क्लब ने अपने स्टेटमेंट के अंत में लिखा है, 'रियल मैड्रिड के लिए रोनाल्डो आने वाले जेनरेशन के लिए हमेशा एक सिम्बल और आदर्श रहेंगे। रियल मैड्रिड हमेशा रोनाल्डो के लिए घर की तरह है और रहेगा।'
बता दें कि रोनाल्डो ने 2009 में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ज्वाइन किया था। इससे पहले वह 6 साल मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने मैड्रिड की तरफ से 4 चैंपियंस लीग, 2 लीग चैंपियंशिप, 2 स्पैनिश कप और 3 फीफा क्लब वर्ल्डकप्स खिताब जीते हैं। रोनाल्डो, रियल मैड्रिड क्लब के रिकॉर्ड स्कोरर भी रहे हैं। उन्होंने इस क्लब के लिए 438 मैचों में 451 गोल किए हैं। साथ-साथ 4 Ballon d’Ors और 3 गोल्डन बूट भी जीते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl