डीडीसीए ने भंग की लीग समिति, नया संयोजक नियुक्त

DDCA dissolved league committee, appointed new convenor
डीडीसीए ने भंग की लीग समिति, नया संयोजक नियुक्त
डीडीसीए ने भंग की लीग समिति, नया संयोजक नियुक्त
हाईलाइट
  • डीडीसीए ने भंग की लीग समिति
  • नया संयोजक नियुक्त

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट समिति (डीडीसीए) ने शुक्रवार को बताया है कि उसने अपनी लीग समिति को भंग कर दिया है और नए चेयरमैन तथा नई समिति के नए संयोजक का चयन किया है।

नरेश कुमार शर्मा चेयरमैन बने हुए हैं जबकि प्रदीप अग्रवाल को महेश भाटी की जगह नया संयोजक नियुक्त किया गया है।

डीडीसीए ने एक बयान में कहा, पहले की लीग समिति को भंग कर दिया गया है और उब उस पर किसी तरह का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, तत्काल प्रभाव से नए चेयरमैन और संयोजक डीडीसीए लीग के मैच फिक्चर, मैदान की बुकिंग को लेकर फैसले लेंगे। यह लोग 2020-21 तक डीडीसीए लीग के मामले देखेंगे। इस दौरान समिति के अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।

Created On :   25 Jan 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story