भारतीय फुटबाल में और पैसा लगाना चाहते हैं एफसी गोवा सह-मालिक कोहली

FC Goa co-owner Kohli wants to invest more money in Indian football
भारतीय फुटबाल में और पैसा लगाना चाहते हैं एफसी गोवा सह-मालिक कोहली
भारतीय फुटबाल में और पैसा लगाना चाहते हैं एफसी गोवा सह-मालिक कोहली
हाईलाइट
  • कोहली ने हालांकि कहा है कि वह रिटायरमेंट के बाद फुटबाल के खेल में और अधिक एक्टिव होंगे और इसे समय देने के साथ-साथ इसमें निवेश भी करेंगे
  • फुटबाल के प्रति विराट कोहली का प्यार किसी से छुपा नहीं है और यही कारण है कि अपने इस पसंदीदा खेल को आगे ले जाने के लिए एफसी गोवा के सहमालिक के तौर पर कोहली भारतीय फुटबाल में और अधिक पैसा लगाना चाहते हैं

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। फुटबाल के प्रति विराट कोहली का प्यार किसी से छुपा नहीं है और यही कारण है कि अपने इस पसंदीदा खेल को आगे ले जाने के लिए एफसी गोवा के सहमालिक के तौर पर कोहली भारतीय फुटबाल में और अधिक पैसा लगाना चाहते हैं।

कोहली ने हालांकि कहा है कि वह रिटायरमेंट के बाद फुटबाल के खेल में और अधिक एक्टिव होंगे और इसे समय देने के साथ-साथ इसमें निवेश भी करेंगे। एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब है। कोहली मानते हैं कि भारत में फुटबाल के विकास की अपार सम्भावनाएं हैं और इसी कारण वह संन्यास के बाद इस खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

फीफा डॉट कॉम से कोहली ने कहा, फुटबाल ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है। मुझे इससे प्यार है। मैं संन्यास के बाद इस खेल में और अधिक सक्रिय हो सकूंगा। भारत में फुटबाल के क्षेत्र में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं औ्र मैं इसे नई ऊंचाई पर जाते हुए देखना चाहता हूं। यह काफी रोचक होगा। कोहली मानते हैं कि बीते तीन-चार सालों में भारतीय फुटबाल में काफी विकास हुआ है क्योंकि कई नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं जो अंतर पैदा कर रही हैं।

कोहली ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमारे देश में फुटबाल ने बीते कुछ सालों में काफी विकास किया है। हमारे कप्तान शानदार खिलाड़ी हैं और आगे रहते हुए अपने साथियों को प्रेरित करते हैं। मैं देख रहा हूं कि भारतीय टीम आने वाले समय में विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।

कोहली ने हालांकि इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि छेत्री जैसा दिग्गज खिलाड़ी शीर्ष क्लबों के लिए नहीं खेल सका। कोहली ने कहा, देश के लिए छेत्री ने जो किया है, वह आसाधारण है। वह चैम्पियन हैं और एक शानदार इंसान हैं। मुझे यह देखकर दुख होता है कि छेत्री को शीर्ष क्लबों के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका।

 

Created On :   2 Aug 2019 10:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story