- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- FIFA World Cup 2018 uruguay beat egypt by 1-0 at Ekaterinburg Stadium
दैनिक भास्कर हिंदी: FIFA World Cup : उरुग्वे का जीत से आगाज, मिस्र को 1-0 से हराया

हाईलाइट
- FIFA World Cup 2018 में उरुग्वे ने जीत के साथ आगाज किया है।
- उरुग्वे ने टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में मिस्त्र को 1-0 से शिकस्त दी है।
- मैच के अंतिम पलों में उरुग्वे की ओर से गिमेनेज़ ने शानदार गोल दागते हुए टीम जीत दिलाई।
डिजिटल डेस्क, मॉस्को। FIFA World Cup 2018 में उरुग्वे ने जीत के साथ आगाज किया है। उरुग्वे ने टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में मिस्त्र को 1-0 से शिकस्त दी है। एकैटरीनबर्ग स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को काफी कड़ी टक्कर दी। हाफटाइम तक दोनों टीमें बगैर किसी गोल के बराबरी पर थी। इसके बाद मैच के अंतिम पलों में उरुग्वे की ओर से गिमेनेज़ ने शानदार गोल दागते हुए टीम को जीत दिलाई। गिमेनेज़ ने यह गोल मैच के 90वें मिनट में किया।
मैच में उरुग्वे की ओर से मिडफील्डर जोस गिमेनेज़ ने 90वें मिनट में हेडर से शानदार गोल किया। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें गोल के लिए जूझ रहीं थी। उरुग्वे के पास 59% बॉल पजे़शन रहा, वहीं मिस्त्र के पास 41% का बॉल पजे़शन रहा। मैच में पूरे समय उरुग्वे की टीम मिस्त्र के टीम पर भारी दिखी।
उरुग्वे 4-4-2 की टीम स्ट्रैटजी के साथ मैदान में उतरी, जबकि मिस्त्र 4-2-3-1 की टीम स्ट्रैटजी के साथा खेली। मैच के 16वें मिनट में मिस्त्र के राइट विंगर वारडा को फ्री किक के रूप में एक शानदार मौका मिला, मगर वे इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। इसके बाद 24वें मिनट में उरुग्वे को 6 यार्ड से गोल करने का सबसे बेहतरीन चांस मिला, मगर इसे स्ट्राइकर सुआरेज़ भुना नहीं पाए।
मैच के 84वें मिनट में उरुग्वे के स्ट्राइकर कवानी के एक शानदार हिट को मिस्त्र के गोली अल-शेनावी ने रोक दिया। इसके बाद 90वें मिनट में उरुग्वे को मिले एक फ्री किक पर गिमेनेज़ ने शानदार हेडर लेते हुए गोल दागा और मिस्त्र की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद मिस्त्र की टीम वापसी नहीं कर सकी और इस तरह उरुग्वे ने यह मैच जीत लिया। बता दें कि उरुग्वे के मैनेजर ऑस्कर तबरैज का यह चौथा वर्ल्ड कप है, जो कि इस वर्ल्ड कप में मौजूद सारे मैनेजरों से ज्यादा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फीफा 2018 : आज से शुरू हो रहा महा मुकाबला, रूस के इन 12 स्टेडियम में होंगे मैच
दैनिक भास्कर हिंदी: FIFA WORLD CUP 2018- स्पेन फुटबॉल टीम के कोच को किया गया बर्खास्त
दैनिक भास्कर हिंदी: FIFA World Cup Draw : ग्रुप टीमें फाइनल, रूस-सऊदी अरब के बीच पहला मुकाबला
दैनिक भास्कर हिंदी: 60 साल में पहली बार इटली 'फीफा वर्ल्ड कप' से बाहर