स्कॉटलैंड के पूर्व क्रिकेटर माजिद हक कोरोनावायरस से पीड़ित

By - Bhaskar Hindi |21 March 2020 2:54 PM IST
स्कॉटलैंड के पूर्व क्रिकेटर माजिद हक कोरोनावायरस से पीड़ित
हाईलाइट
- स्कॉटलैंड के पूर्व क्रिकेटर माजिद हक कोरोनावायरस से पीड़ित
डिजिटल डेस्क, लंदन। स्कॉटलैंड के पूर्व क्रिकेटर माजिद हक ने बताया है कि उनकी कोरोनावायरस की जांच पॉजिटिव आई है और इस समय वह अपना ईलाज करा रहे हैं। पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर हक ने स्कॉटलैंड के लिए 54 वनडे, 24 टी-20 खेले हैं। उन्होंने बताया कि उनका इलाज ग्लास्गो के एलेक्जेंडर अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने कहा, कोरोनावायरस की जांच सकारात्मक आने के बाद आज संभवत: मैं घर लौट रहा हूं। आरएएच अस्पताल के स्टाफ का व्यवहार मेरे साथ अच्छा रहा था और जिन्होंने मेरे समर्थन में मुझे संदेश भेजे उनका शुक्रिया। इंशाअल्लाह शेर जल्दी पूरे स्वास्थ में वापसी करेगा। 37 साल के इस खिलाड़ी ने 2015 विश्व कप में स्कॉटलैंड की जर्सी पहनी थी।
Created On :   21 March 2020 2:00 PM IST
Next Story