हेमिल्टन कोरोना पॉजिटिव, साखिर ग्रां प्री में नहीं ले सकेंगे हिस्सा

Hamilton Corona positive, Sakhir will not be able to participate in the Grand Prix
हेमिल्टन कोरोना पॉजिटिव, साखिर ग्रां प्री में नहीं ले सकेंगे हिस्सा
हेमिल्टन कोरोना पॉजिटिव, साखिर ग्रां प्री में नहीं ले सकेंगे हिस्सा
हाईलाइट
  • हेमिल्टन कोरोना पॉजिटिव
  • साखिर ग्रां प्री में नहीं ले सकेंगे हिस्सा

लंदन, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। सात बार के फार्मूला-1 विश्व चैम्पियन लेविस हेमिल्टन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण वह इस सप्ताहांत होने वाले साखिर ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

मंगलवार को हेमिल्टन की एफ-1 टीम मर्सिडीज ने इसकी घोषणा की।

हेमिल्टन ने तुर्की में जीत के साथ इस साल का खिताब अपने नाम किया था। बीते सप्ताह हेमिल्टन का तीन बार कोरोना टेस्ट किया गया था लेकिन वह हर बार नेगेटिव आया था।

सोमवार को हालांकि हेमिल्टन को हल्के लक्षण दिखने लगे और इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को इसकी जानकारी दी और फिर उनका टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया।

हेमिल्टन तीसरे एफ1 चालक हैं जो इस सीजन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सर्जियो पेरेज और लांस स्ट्रोल पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

जेएनएस

Created On :   1 Dec 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story