जितना हो सकता है उतना खेलना चाहता हूं : जेम्स फॉल्कनर

I want to play as much as I can: James Faulkner
जितना हो सकता है उतना खेलना चाहता हूं : जेम्स फॉल्कनर
जितना हो सकता है उतना खेलना चाहता हूं : जेम्स फॉल्कनर

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर ने कहा है कि अनुबंध न मिलने के बाद भी वह तस्मानिया की राज्य टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। आस्ट्रेलिया की 2015 विश्व कप जीत का हिस्सा रहे फॉल्कनर को 2020-21 सीजन के लिए अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया गया है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने फॉल्कनर के हवाले से लिखा, मैं अभी भी खेलने के लिए उपलब्ध हूं। मैं अभी ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं अभी भी जूम कॉल पर टीम के साथ हूं और टीम के साथ चैट्स कर रहा हूं। उन्होंने कहा, जाहिर सी बात है कि मैं जितना हो सके उतना खेलना चाहता हूं।

बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, पूरे सीजन के दौरान मैं ग्रीफ्फो (तस्मानिया के मुख्य हाईपरफॉर्मेस एडम ग्रिफ्फित) और कप्तान मैथ्यू वेड से बात कर रहा हूं कि मैं क्या कर सकता हूं, मैं अनुबंधित खिलाड़ियों में नहीं हूं लेकिन अभी भी खेल सकता हूं इसको लेकर क्या प्लान होगा।उन्होंने कहा, इससे उन्हें किसी और को अनुबंधित करने का मौका मिलेगा जिससे टीम में गहराई आएगी।

 

Created On :   3 Jun 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story