- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Idemitsu Honda Rider Mikail achieved a special achievement
दैनिक भास्कर हिंदी: आईडेमिट्सु होण्डा राइडर मिकैल ने हासिल की खास उपलब्धि

हाईलाइट
- आईडेमिट्सु होण्डा राइडर मिकैल ने हासिल की खास उपलब्धि
सेपांग (मलेशिया), 1 नवंबर (आईएएनएस)। भारत से दुनिया के लिए प्रतिष्ठित मोटरस्पोर्ट राइडरों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने घोषणा की है कि 2018 के आईडेमिट्सु होण्डा इण्डिया टैलेंट हंट फाइंड और रनिंग 2019 आईडेमिट्सु होण्डा इण्डिया टैलेंट कप (एनएसएफ 250आर) चैम्पियन मोहम्मद मिकैल प्रतिष्ठित आईडेमिट्सु एशिया टैलेंट कप-2020 ग्रिड में शामिल होने वाले पहले भारतीय राइडर बन गए हैं।
भारत के 5 युवा राइडरों में से 15 साल के मोहम्मद मिकैल को मलेशिया के सेपांग स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट में आईएटीसी के 2020 सीजन के लिए चुना गया है। इनमें पुणे से 13 वर्षीय सार्थक श्रीकान्त चवन तथा चेन्नई से 14 वर्षीय कवीन समार क्विंटल, 15 वर्षीय ज्यॉफ्री और 16 वर्षीय वरूण एस शामिल थे।
2014 में अपने पहले सीजन के बाद से आईडेमिट्सु एशिया टैलेंट कप एशिया और ओसेनिया क्षेत्र के युवा राइडरों के लिए डोरना का डेवलपमेन्ट प्लेटफॉर्म बन चुका है। भावी पीढ़ी के लिए ऐसे नए प्रतिभाशाली राइडरों का विकास करना इसका मुख्य उद्देश्य है, जो मोटोजीपीó और वल्र्ड एसबीके के मौजूदेा सितारों की जगह ले सकें।
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के वाइस प्रेजीडेन्ट (ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स) प्रभु नागराज ने कहा, 2018 में होण्डा ने रेसिंग में सबसे बड़े बदलाव की घोषणा की थी। मोटोजीपी के लिए शीर्ष पायदान के भारतीय राइडरों के विकास की इस यात्रा में हम भारतीय राइडरों को एआरआरसी और थाईलैण्ड टैलेंट कप जैसे इंटरनेशनल रेसिंग के अवसर प्रदान कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि मिकैल भारत का नाम रौशन करेंगे और आने वाले समय में भारतीय राइडरों को प्रोत्साहित करेंगे।
मिकैल ने कहा, होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने मेरे सपनों को पंख दिए। आईडेमिट्सु होण्डा इण्डिया टैलेंट कप, एनएसएफ250 आर- होण्डा की मोटो 3 प्लेटफॉर्म मशीन पर मैं बेहद आश्वस्त महसूस करता हूं। भारत से एकमात्र होण्डा राइडर होने के नाते मैं टीम के साथ कड़ी मेहनत करूंगा और हर रेस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा।
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जीत के बाद विंबलडन कोर्ट की घास खाते हैं जोकोविक
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रिस्बेन हीट के स्पेशेलिस्ट बॉलिंग कोच बने हैरिस
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली चाहते हैं तेंदुलकर युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए काम करें
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय मेंस हॉकी टीम ओलंपिक क्वालीफायर में आज रूस से भिड़ेगी
दैनिक भास्कर हिंदी: बैन के बाद अर्जेटीना की टीम में मेसी की वापसी