आयरलैंड के कप्तान बालर्बिनी टी-20 विश्व कप को लेकर आश्वस्त नहीं

Ireland captain Balarbini not confident about T20 World Cup
आयरलैंड के कप्तान बालर्बिनी टी-20 विश्व कप को लेकर आश्वस्त नहीं
आयरलैंड के कप्तान बालर्बिनी टी-20 विश्व कप को लेकर आश्वस्त नहीं

डबलिन, 11 मई (आईएएनएस)। आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालर्बिनी को ऐसा लगता है कि इस साल के अंत में होने वाला टी-20 विश्व कप कोविड-19 के कारण नहीं हो सकता।

टी-20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के बीच में आस्ट्रेलिया में होना है।

एंड्रयू ने बीबीसी रेडियो से कहा, मुझे चिंता है कि यह टूर्नामेंट नहीं हो पाएगा।

उन्होंने कहा, आपको इसे व्यवस्था के हिसाब से देखना होगा.. 16 टीमें उस देश में आएंगी। जिस तरह से यह महामारी फैली है उसे देखते हुए कुछ ही दिनों में काफी कुछ हो सकता है। इसलिए हम अभी तक नहीं जानते हैं। यह काफी मुश्किल स्थिति है, लेकिन हम लड़ाई लड़ रहे हैं।

एंड्रयू ने कहा कि मैच प्रेक्टिस की कमी खलेगी।

उन्होंने कहा, यह काफी अलग स्थिति है। इस ग्रीष्मकाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुई है। इसलिए काफी लोग विश्व कप में बिना तैयारी के जाएंगे।

 

Created On :   11 May 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story