- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ISL-6: Chennai would like to beware of ATK's firepower (preview)
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : एटीके के फायरपावर से सावधान रहना चाहेगा चेन्नइयन

हाईलाइट
- आईएसएल-6 : एटीके के फायरपावर से सावधान रहना चाहेगा चेन्नइयन (प्रीव्यू)
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। दो बार का चैम्पियन चेन्नइयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में पहली जीत के लिए बेताब है। बुधवार को उसे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एटीके से भिड़ना है और चेन्नई की टीम इस मैच को जीतकर खाता खोलना चाहेगी।
चेन्नई की टीम के खाते में सिर्फ दो अंक हैं। उसे अपने पहले मैच में एफसी गोवा के हाथों 0-3 से हार मिली थी जबकि रविवार को मुम्बई सिटी एफसी से उसने गोलरहित ड्रॉ खेला था। ऐसे में जबकि एटीके अपने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी के खिलाफ 5-0 की जीत के साथ चेन्नई पहुंचा है, मेजबान टीम के लिए पूरे अंक हासिल कर पाना आसान नहीं होगा।
चेन्नई की टीम ने गोवा के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया था लेकिन मुम्बई के खिलाफ उसके प्रदर्शन में थोड़ा सुधार दिखा था। यह अलग बात बात है कि यह टीम अब तक दो मैचों में एक भी गोल नहीं कर सकी है। कोच जॉन ग्रेगोरी हालांकि इससे निराश नहीं हैं और उनका ध्यान टीम द्वारा बनाए गए मौकों पर है।
ग्रेगोरी ने कहा, मुम्बई के खिलाफ हमने सबकुछ किया लेकिन स्कोर नहीं कर सके। हमने कई मौके बनाए। हमने गोल पर 18 शॉट्स लिए। सभी टारगेट पर नहीं थे लेकिन कुछ में गोल करने का मौका था। मैं हैरान हूं कि हम कैसे स्कोर नहीं कर पाए। अमरिंदर ने कुछ शानदार बचाव किए और इस कारण मैं अपनी टीम में सुधार से प्रभावित हूं।
रफाएल क्रिवेलारो, अनिरुद्ध थापा, लालियाजुआला चांग्ते और द्रागोस फिर्टूलेस्कू पर चेन्नई के लिए मौके बनाने की जिम्मेदारी होगी जबकि एटीकी इन्हें शांत करने के लिए हर एक कोशिश करेगा। गोवा के खिलाफ चेन्नई के डिफेंस में छेद दिखा था लेकिन मुम्बई के खिलाफ क्लीन शीट के बाद यह चिंता थोड़ी कम हुई है। लूसियान गोइयान के नेतृत्व में उसके डिफेंस पर एटीके के मजबूत आक्रमणकारियों को रोकने की जिम्मेदारी होगी।
हैदराबाद के खिलाफ डेविड विलियम्स और रॉय कृष्णा ने बेहतरीन खेल दिखाया था। स्पेनिश मिडफील्डर इदु गार्सिया भी बेहतरीन फार्म में दिखे थे। विंग्स में माइकल सूसाइराज और प्रबीर दास ने भी प्रभावित किया था। ग्रेगोरी को आभास है कि एंटोनियो हाबास की टीम में काफी फायरपावर है लेकिन साथ ही उन्हें इस बात का यकीन है कि उनकी टीम इस फायरपावर को रोकने में सफल होगी।
ग्रेगोरी ने कहा, एटीके को अपने दूसरे मैच में शानदार जीत मिली। उसने हर एक मौके पर गोल किया। विलियम्स और कृष्णा ने बेहतरीन खेल दिखाया। इन खिलाड़ियो को चुप रख पाना मुश्किल होगा लेकिन हम इन्हें रोकने में सफल होंगे, इसे लेकर मैं आश्वस्त हूं। एटीके ने अपने दोनों मैचों में काफी जल्दी गोल किए थे और इसे लेकर ग्रेगोरी की टीम को सावधान रहना होगा। इसे लेकर ग्रेगोरी ने कहा, हमने हर समय सावधान रहना होगा। एटीके की शुरुआत अच्छी होती है। यह उसने दोनों मैचों में साबित किया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आतंकियों के निशाने पर कोहली एंड टीम, NIA ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने को कहा
दैनिक भास्कर हिंदी: घरेलू क्रिकेटर्स के लिए जल्द ही कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लागू किया जाएगा: सौरव गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: स्पेनिश लीग : ग्रनाडा तालिका में शीर्ष पर पहुंची
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली और द्रविड़ की कल होगी मीटिंग, भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल करने पर होगी चर्चा