Japan open 2018: किदांबी श्रीकांत की हार के साथ भारत का बैडमिंटन टूर्नामेंट में सफर समाप्त

Japan open 2018: shuttler Srikanth Kidambi defeated in Japan Open quarter-finals
Japan open 2018: किदांबी श्रीकांत की हार के साथ भारत का बैडमिंटन टूर्नामेंट में सफर समाप्त
Japan open 2018: किदांबी श्रीकांत की हार के साथ भारत का बैडमिंटन टूर्नामेंट में सफर समाप्त
हाईलाइट
  • श्रीकांत को क्वॉर्टर फाइनल में कोरिया के ली डोंग ने 21-19
  • 16-21
  • 18-21 से हराया
  • स्टार शटलर पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय भी हारकर इस टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। दुनिया के पूर्व नंबर एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत शुक्रवार को जापान ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। उन्हें कोरिया के ली डोंग केउन ने 21-19, 16-21, 18-21 से हराया। इसके साथ ही टूर्नमेंट में भारतीय खिलाड़ियों की चुनौती समाप्त हो गई। इससे एक दिन पहले पहले ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय भी हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग विंसेट को 21-15, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके। श्रीकांत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए डोंग के खिलाफ पहला गेम 21-19 से जीता, लेकिन अगले दोनों गेम में वोंग श्रीकांत पर हावी रहे और मुकाबला अपने नाम किया। कोरियाई खिलाड़ी वोंग ने दूसरा गेम 21-16 से जबकि निर्णायक गेम 21-18 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला 1 घंटे 19 मिनट तक चला। 

इससे पहले स्टार शटलर पीवी सिंधु को गुरुवार को उलटफेर का शिकार होकर बाहर होना पड़ा। महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु को चीन की वर्ल्ड नंबर-14 गाओ फांग्जी ने हराया था। फांग्जी ने सिंधु को 55 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-18, 21-19 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। पिछले लगभग एक साल में यह पहला मौका है जब सिंधु किसी टूर्नामेंट से इतनी जल्दी बाहर हुई हैं। सिंधु इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के पहले दौर में हार गई थी। सिंधु के लिए मौजूदा सत्र काफी व्यस्त रहा है। वह पांच फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं जिसमें राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियन गेम्स जैसी तीन बड़ी प्रतियोगिताएं भी शामिल रहीं। 

वहीं, पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में भारत के एचएस प्रणॉय को वर्ल्ड नंबर 10 इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग ने 21-14, 21-17 से हराया। पुरुष डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष डबल्स जोड़ी को चीन के ही जिटिंग और टेन कियांग की जोड़ी के खिलाफ 18-21, 21-16, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी को चेन पेंग सून और गोह ल्यू यिंग की मलेशिया की जोड़ी के हाथों 16-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

Created On :   14 Sep 2018 6:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story