IPL-13: IPL में 10 शतकीय साझेदारी वाले पहले जोड़ीदार बने कोहली-डिविलियर्स

Kohli-de Villiers became the first partner of 10 century partnership in IPL
IPL-13: IPL में 10 शतकीय साझेदारी वाले पहले जोड़ीदार बने कोहली-डिविलियर्स
IPL-13: IPL में 10 शतकीय साझेदारी वाले पहले जोड़ीदार बने कोहली-डिविलियर्स
हाईलाइट
  • आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी वाले पहले जोड़ीदार बने कोहली-डिविलियर्स

डिजिटल डेस्क, शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इन दोनों बल्लेबाजों ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 47 गेंदों पर 100 रन जोड़े। बेंगलोर के लिए कोहली और क्रिस गेल ने नौ शतकीय साझेदारियां की हैं। शिखर धवन और डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेलते हुए छह शतकीय साझेदारियां की हैं।

इसके अलावा कोहली और डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में साझेदार के तौर पर 3000 रन करने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है। कोहली और गेल ने 2, 782 रन बनाए हैं जबकि धवन और वार्नर ने 2,357 रन बनाए हैं। इस मैच में डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 33 रन बनाए।

 

 

Created On :   12 Oct 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story