- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Kohli's Bangalore IPL title contenders: Vengsarkar (IANS interview)
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली की बेंगलोर आईपील खिताब की दावेदार : वेंगसरकर

हाईलाइट
- कोहली की बेंगलोर आईपील खिताब की दावेदार : वेंगसरकर (आईएएनएस साक्षात्कार)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा का विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल में अपने 12 साल के सूखे को खत्म कर इस बार खिताब जीत सकती है। वेंगसरकर ने कहा कि बेंगलोर की टीम जिस तरह की उससे वो खिताब की दावेदार है। बेंगलोर 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल फाइनल खेली है लेकिन अभी तक वह ट्रॉफी नहीं उठा पाई है।
वेंगसरकर ने आईएएनएस से कहा, इस टी-20 प्रारूप में यह कहना मुश्किल है कि कौन प्रबल दावेदार है। लेकिन मैं कहूंगा कि इस बार बेंगलोर जीतेगी, क्योंकि अभी तक उन्होंने एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल अच्छा करेंगे। उनकी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। इसलिए मेरी दिलचस्पी इस बात में है कि वह टूर्नामेंट में आगे किस तरह से खेलते हैं।
वेंगसरकर ने हालांकि कहा कि इस तेजी से बदलते हुए टी-20 प्रारूप को लेकर कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा, हां बेंगलोर पसंदीदा टीम हो सकती है- खिताब की दावेदारों में से एक.. लेकिन मैं यह नहीं कह सकता की फलानी टीम पक्के तौर पर जीतेगी। लेकिन वो खिताब की दावेदारों में से एक हो सकती है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2014 में आधा आईपीएल भारत में लोकसभा चुनावों के चलते यूएई में खेला गया था।
यूएई की स्थिति को लेकर पूर्व कप्तान ने कहा, यूएई में मौसम उमस भरा रहता है। लेकिन यह होना ही था क्योंकि इन महीनों में वहां गर्मियां रहती हैं। भारत में आप 10-12 जगह आईपीएल खेलते हैं और वहां आप तीन जगह ही खेल रहे हैं। इसलिए पिचों में टूट-फूट दिख सकती है। यह दिलचस्प होगा। उन्होंने कहा, स्पिनर पिचों की मदद से बाद में बेहद उपयोगी साबित होंगे। मौसम भी बाद में सुधरेगा, क्योंकि अक्टूबर और नवंबर वहां थोड़े रहते हैं, खासकर शाम को। मैं यह इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मैं शारजाह आदि जगह खेल चुका हूं। वहां ओस भी एक बड़ा कारण है जिसके कारण कप्तान टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करना पसंद कर रहे हैं।
पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा, ओस फैक्टर काफी अहम है क्योंकि ओस रहती है तो गेंद को ग्रिप करना मुश्किल हो जाता है, खासकर स्पिनरों के लिए। यह होना ही है। लेकिन आपको ओस हर दिन नहीं मिलती, यह किसी-किसी दिन होती है। वेंगसरकर जब कहते हैं कि आईपीएल में स्पिनर काफी अहम हो जाएंगे तो क्या वो इसमें ओस को भी शामिल कर रहे हैं? उन्होंने कहा, यह निर्भर करता है। हर दिन ओस नहीं हो सकती, लेकिन जैसा मैंने कहा, टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनर अहम हो जाएंगे।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2020: सैमसन ने कहा- भारतीय टीम पर नहीं, राजस्थान रॉयल्स पर ध्यान केंद्रित
दैनिक भास्कर हिंदी: रिजिजू ने लांच किया साई का नया लोगो
दैनिक भास्कर हिंदी: फ्रेंच ओपन : अजारेंका उलटफेर का शिकार होकर बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: कोच के साथ कर रहा था अभ्यास, इसलिए लॉकडाउन में ज्यादा पिछड़ा नहीं : अमित