लक्ष्मण की तकनीक शानदार, उन्हें आउट करना मुश्किल था : ब्रेट ली

Laxmans technique brilliant, he was difficult to dismiss: Brett Lee
लक्ष्मण की तकनीक शानदार, उन्हें आउट करना मुश्किल था : ब्रेट ली
लक्ष्मण की तकनीक शानदार, उन्हें आउट करना मुश्किल था : ब्रेट ली

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी तकनीक बहुत सुंदर थी और गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना काफी मुश्किल था।

ब्रेट ली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, उनकी तकनीक को समझ पाना काफी मुश्किल था। उनका खेलने का अंदाज शानदार था। उनका फुटवर्क शानदार था।

उन्होंने कहा, जब वह अपनी लय में आ जाते थे तो फिर फर्क नहीं पड़ता था कि उनके सामने कौन गेंदबाजी कर रहा है।

बेट ली ने अपने क्रिकेट करियर में 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट और 220 वनडे मैचों में 380 विकेट लिए थे।

वहीं, लक्ष्मण का आस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का रिकार्ड रहा। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.61 के औसत से 2434 रन बनाए और छह शतक भी लगाए।

Created On :   2 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story