लक्ष्मीरतन शुक्ला सामान बांट कर रहे हैं ग्राउंडसमैन की मदद

Laxmiratan Shukla is helping the groundsman distribute the goods
लक्ष्मीरतन शुक्ला सामान बांट कर रहे हैं ग्राउंडसमैन की मदद
लक्ष्मीरतन शुक्ला सामान बांट कर रहे हैं ग्राउंडसमैन की मदद
हाईलाइट
  • लक्ष्मीरतन शुक्ला सामान बांट कर रहे हैं ग्राउंडसमैन की मदद

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला ने अपना पांच महीने का विधायक वेतन और बीसीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन को कोरोनावायरस से जारी लड़ाई में लगाने का फैसला किया है। इसी के साथ वह मैदान के ग्राउंड स्टाफ की चावल और दाल बांट कर मदद कर रहे हैं।

शुक्ला ने आईएएनएस से कहा, 1999 में मैंने करगिल युद्ध में दान देकर केंद्र सरकार की मदद की थी। अब मैं मंत्री हूं और साथ ही इस देश का जिम्मेदार नागरिक। इसलिए आज मैंने मैदान के ग्राउंडस्टाफ को चावल और दाल बांट कर उनकी मदद करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, हमें इस बीमारी से एक साथ लड़ने की जरूरत है। ग्राउंड स्टाफ को भी मदद की जरूरत होती है। मैंने अच्छे-खासे समय तक क्रिकेट खेली है और अब मैं मदद कर सकता हूं तो मुझे करना चाहिए।

 

Created On :   27 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story