मुंबई सिटी ने अनवर अली को रिलीज किया

Mumbai City releases Anwar Ali
मुंबई सिटी ने अनवर अली को रिलीज किया
मुंबई सिटी ने अनवर अली को रिलीज किया

मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने दिल की तकलीफ के कारण युवा डिफेंडर अनवर अली (जूनियर) को रिलीज कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, दो साल पहले हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अली अब फ्रांस के रेनेस जाएंगे, जहां उनका इलाज होगा।

अनवर ने भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक पर भी प्रभाव डाला था और कोच ने उन्हें कई टूर्नामेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल किया था। इनमें ओमान, कतर और बांग्लादेश के खिलाफ हुए फीफा विश्व कप क्वालीफायर भी शामिल थे।

उन्होंने आई-लीग में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की टीम इंडियन एरोज के लिए कुल 34 मैच भी खेले। वह मुंबई से लोन पर एरोज में शामिल हुए थे।

अनवर ने 2017 में भारत में हुए विश्व कप में तीनों मुकाबले खेले थे।

Created On :   19 Oct 2019 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story