कोविड-19 को नजरअंदाज कर नापोली 25 मार्च से शुरू करेगा अभ्यास

Napoli will start practice from March 25 by ignoring Kovid-19
कोविड-19 को नजरअंदाज कर नापोली 25 मार्च से शुरू करेगा अभ्यास
कोविड-19 को नजरअंदाज कर नापोली 25 मार्च से शुरू करेगा अभ्यास
हाईलाइट
  • कोविड-19 को नजरअंदाज कर नापोली 25 मार्च से शुरू करेगा अभ्यास

नाप्लेस, 21 मार्च (आईएएनएस)। इस समय फैली भयंकर बीमारी के कारण एक ओर जहां सभी टीमें अपने अभ्यास नहीं कर रही हैं वहीं इटली के फुटबाल क्लब नापोली ने सरकार के बंद के आदेश को दरकिनार करते हुए अपने अभ्यास सत्र को 25 मार्च से शुरू करने का फैसला किया है।

क्लब ने एक बयान में कहा, एसएससी नापोली यह ऐलान करता है कि टीम 25 मार्च से टेक्निकल सेंटर पर सुबह के सत्र से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी।

वहीं सेरी-ए की टीम कागलियारी ने भी कहा है कि वह सोमवार से अपने खिलाड़ियों को सूमहों में बांट कर अभ्यास शुरू करेगी।

गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलियन प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डामियानो टोम्मासी ने कहा है कि अगर बंद की स्थिति में खिलाड़ी वापस मैदान पर लौटते हैं तो काफी मुश्किल होगा।

इटली में नौ मार्च के बाद से कोई खेल गतिविधियां नहीं हुई हैं।

Created On :   21 March 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story