एनबीए स्टार गोबर्ट और मिशेल ने कोरोनावायरस को दी मात

NBA star Gobert and Mitchell beat Coronavirus
एनबीए स्टार गोबर्ट और मिशेल ने कोरोनावायरस को दी मात
एनबीए स्टार गोबर्ट और मिशेल ने कोरोनावायरस को दी मात
हाईलाइट
  • एनबीए स्टार गोबर्ट और मिशेल ने कोरोनावायरस को दी मात

वाशिंगटन, 28 मार्च (आईएएनएस)। जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोनावायरस की महामारी की चपेट में है और इससे अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं कुछ ऐसे भी खुशनसीब लोग और खिलाड़ी हैं, जो इस भयंकर बीमारी को मात देकर ठीक हो रहे है। इनमें नेशनल बॉस्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) के दो दिग्गज खिलाड़ी रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल भी शामिल हैं।

यूटा जैज के खिलाड़ी गोबर्ट और मिशेल कोरोनावायरस से ठीक हो गए हैं। एनबीए ने यूटा जैज के हवाले से शनिवार को बताया कि उसके सभी खिलाड़ी और स्टाफ में कोविड-19 के लक्षण नहीं मिले हैं। टीम ने कहा कि इसमें वे दो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन अब उनके अंदर कोई लक्षण नहीं है।

बयान में कहा गया है, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और एनबीए के सुझावों के अनुसार, सभी खिलाड़ी और कर्मचारी अपने घरों में आवश्यक गतिविधियों करेंगे और सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे। विभाग स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि उसके खिलाड़ियों और कर्मचारियों को अब संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।

गोबर्ट 11 मार्च को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे और वह एनबीए के पहले खिलाड़ी थे, जो इस बीमारी की चपेट में आए थे। उनके अंदर संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था।

इस बीच, डेटोयट प्रिस्टंस के क्रिश्चियन वुड भी कोरोना से ठीक हो गए हैं। वुड कोरोना से संक्रमित होने वाले तीसरे खिलाड़ी थे। उनके अलावा एनबीए के कई अन्य खिलाड़ी भी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें लॉज एंजेलिस लेकर्स के केविन डुरंट भी शामिल हैं।

- - आईएएनएस

Created On :   28 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story