कोरोनावायरस के कारण न्यूजीलैंड ने रद्द की कम्युनिटी क्रिकेट

New Zealand canceled community cricket due to coronavirus
कोरोनावायरस के कारण न्यूजीलैंड ने रद्द की कम्युनिटी क्रिकेट
कोरोनावायरस के कारण न्यूजीलैंड ने रद्द की कम्युनिटी क्रिकेट
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस के कारण न्यूजीलैंड ने रद्द की कम्युनिटी क्रिकेट

वेलिंग्टन, 18 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने कोरोनावायरस के कारण कम्युनिटी क्रिकेट, जिसमें क्लब और स्कूल क्रिकेट भी शामिल है, उसे रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड में क्लब क्रिकेट आमतौर पर मार्च तक चलती है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने मेजर और जिला संघों से बात करके फैसला लिया है कि वह कम्युनिटी क्रिकेट, जिसमें स्कूल और क्लब क्रिकेट शामिल है, को बाकी बचे सीजन के लिए रद्द कर दिया जाए।

बयान के मुताबिक, यह फैसला हमारी हाल ही में मिली स्वास्थ सलाह और न्यूजीलैंड क्रिकेट परिवार के प्रति हमारे दायित्व को ध्यान में रखकर लिया गया है। यह फैसला प्लंकट शील्ड टूर्नामेंट के अंतिम दो राउंड के रद्द होने के बाद लिया गया है।

 

Created On :   18 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story