टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा बड़ा लक्ष्य : सैम बिलिंग्स

Playing Test cricket is my big goal: Sam Billings
टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा बड़ा लक्ष्य : सैम बिलिंग्स
टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा बड़ा लक्ष्य : सैम बिलिंग्स

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा है कि पिछले साल विश्व कप से बाहर रहने के बाद अब उनका लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट खेलना है। बिलिंग्स ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। यह मेरा बड़ा लक्ष्य है। उन्होंने कह, पिछला साल, मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है, मेरी कंधे की चोट और विश्व कप से बाहर रहना। मैंने शुरुआत में वापसी की और सीधे टी-20 खेला लेकिन मैं उतना अच्छा नहीं खेल सका जितना टीम चाहती थी या मैं चाहता था। हम वैसा नहीं खेले जैसा हम चाहते थे।

बिलिंग्स ने कहा कि वह विश्व कप से पहले आयरलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में चुने गए थे लेकिन इसके बाद चोटिल हो गए। वह अब इंग्लैंड की टीम में जोए डेनले और मोइन अली से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, फीडबैक यह है कि मैं इस समय जोए और मोइन से प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं। मुझे इयोन मोर्गन में यह बात पसंद है। वह मेरे से काफी ईमानदार हैं। बिलिंग्स को हाल ही में ट्रेनिंग के चुने गए 55 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

 

Created On :   4 Jun 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story