PBL 2018-2019: हैदराबाद हंटर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को हराकर जारी रखा विजयी रथ

Premier Badminton League 2018-2019: Hyderabad Hunters beat Chennai Smashers by 5-0
PBL 2018-2019: हैदराबाद हंटर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को हराकर जारी रखा विजयी रथ
PBL 2018-2019: हैदराबाद हंटर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को हराकर जारी रखा विजयी रथ
हाईलाइट
  • सिंधू की हार के बावजूद जीता हैदराबाद

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में मंगलवार को हैदराबाद हंटर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को हराया। मौजूदा विजेता हैदराबाद ने गच्चीबौली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चैन्नई को 5-0 से हराकर अपने विजय रथ को जारी रखा। हैदराबाद हंटर्स की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है। पहले मुकाबले में हैदराबाद ने पुणे 7 एसेज को हराया था। हैदराबाद टीम की कप्तान पीवी सिंधू को महिला सिंग्लस के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सिंधू को चैन्नई की सुंग जि हन ने मात दी। इसके बावजूद हैदराबाद जीत हासिल करने में कामयाब रही। 

मुकाबले का पहला मैच पुरुष डबल्स वर्ग का था, जिसमें हैदाराबाद की बी.इसारा और किम सा रांग की जोड़ी ने चेन्नई के बी. सुमिथ रेड्डी और चीन चुंग की जोड़ी को 13-15, 15-12, 15-10 हराया और अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। यह हैदराबाद का ट्रम्प मैच था। बता दें के पीबीएल में हर टीम एक मैच को अपना ट्रम्प मैच चुनती है। अगर वह मैच टीम जीत जाती है तो उसे दोगुने अंक यानी दो अंक मिलते हैं और अगर हार जाती है तो एक अंक का नुकसान टीम को उठाना पड़ता है। दूसरा मैच पुरुष एकल वर्ग का था। जिसमें हैदराबाद के ली ह्यून ने चेन्नई के वेई फेंग चोंग को 15-11, 15-13 मात देकर टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया। 

तीसरा मुकाबला महिला एकल वर्ग का था, जिसमें ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट हैदराबाद की पी.वी. सिंधू को हार का सामना करना पड़ा। सिंधू को चेन्नई की ह्यून ने 15-13, 14-15,15-7 से मात देकर स्कोर 3-1 कर अपनी टीम की वापसी की उम्मीद को जिंदा रखा। चेन्नई की सभी उम्मीदें पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में पारुपल्ली कश्यप से थीं। यह चेन्नई का ट्रम्प मैच था। अगर कश्यप इस मैच में जीत जाते तो चेन्नई को दो अंक मिलते और स्कोर 3-3 से बराबर हो जाता, लेकिन कश्यप चेन्नई के मार्क कालजोउव से 15-11, 14-15, 15-13 से हार गए और इस हार से ह्यून ने जो एक अंक चेन्नई को दिलाया था वह भी चला गया। नतीजन हैदराबाद ने एक मैच शेष रहते हुए स्कोर 4-0 कर लिया और अपनी जीत भी पक्की कर ली। आखिरी मैच में भी हैदराबाद ने जीत दर्ज की और 5-0 के स्कोर से मुकाबले अपने नाम किया।

Created On :   26 Dec 2018 4:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story