पुणे टेस्ट : कोहली के शतक से मजबूत स्थिति में भारत

Pune Test: India in a strong position with Kohlis century
पुणे टेस्ट : कोहली के शतक से मजबूत स्थिति में भारत
पुणे टेस्ट : कोहली के शतक से मजबूत स्थिति में भारत

पुणे, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। विराट कोहली के दमदार शतक ने भारतीय टीम को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

मेजबान टीम ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं। कप्तान कोहली 104 और अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। यह कोहली के करियर का 26वां टेस्ट शतक है।

भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहतरीन रही। कोहली और रहाणे ने तीन विकेट पर 273 रनों ने आगे खेलना शुरू किया और मेहमान टीम के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

कोहली ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और कई आक्रामक शॉट भी लगाए, जबकि रहाणे ने एक-दो रन निकालकर उनका साथ निभाया। जल्द ही रहाणे ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

दूसरी ओर, कोहली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह पहला शतक है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से अबतक कगीसो रबादा को ही सफलता मिल पाई है। उन्होंने मैच के पहले दिन तीन विकेट चटकाए थे।

Created On :   11 Oct 2019 12:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story