अपने 34वें जन्मदिन पर 34 स्कूलों के बच्चों की मदद करेंगे रैना

Raina to help children in 34 schools on his 34th birthday
अपने 34वें जन्मदिन पर 34 स्कूलों के बच्चों की मदद करेंगे रैना
अपने 34वें जन्मदिन पर 34 स्कूलों के बच्चों की मदद करेंगे रैना
हाईलाइट
  • अपने 34वें जन्मदिन पर 34 स्कूलों के बच्चों की मदद करेंगे रैना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना शुक्रवार को 34 साल के हो जाएंगे। रैना ने अपने जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश, जम्मू और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 34 स्कूलों में शौचालय और पीने के पानी की सुविधाएं मुहैया कराने का संकल्प लिया है।

रैना गैर सरकारी संगठन गार्सिया रैना फाउंडेशन के सहयोग से अपने इस पहल की शुरुआत करेंगे। यह फाउंडेशन अमिताभ शाह के सहयोग से काम करेगी। इस पहल के माध्यम से इन स्कूलों में पढ़ने वाले 10000 से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य और साफ-सफाई की सुविधा मिलेगी।

रैना ने कहा, इस पहल के साथ अपना 34 वां जन्मदिन मनाने पर मुझे बहुत खुशी मिली। हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हकदार है। स्कूलों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा उनका अहम अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि हम युवाओं के सहयोग के साथ ग्रेसिया रैना फाउंडेशन की ओर से इसमें अहम योगदान कर सकते हैं।

Created On :   23 Nov 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story