शूटिंग विश्व कप : भारत की रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम ने जीता स्वर्ण

Shooting World Cup: Indias Rapid Fire Pistol Mixed Team Wins Gold
शूटिंग विश्व कप : भारत की रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम ने जीता स्वर्ण
शूटिंग विश्व कप : भारत की रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम ने जीता स्वर्ण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विजयवीर सिद्धू और तेजस्विनी ने यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम में शनिवार को स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। विजयवीर और तेजस्विनी की जोड़ी ने हमवतन गुरप्रित सिंह और अभिदन्या अशोक पाटिल की मिश्रित जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। टूर्नामेंट में भारत का यह 13वां स्वर्ण पदक है।

भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक 13 स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं और वह कुल 27 पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। अमेरिका तीन स्वर्ण, इतने ही रजत और एक कांस्य पदक के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि इटली तीसरे और डेनमार्क चौथे नंबर पर है। श्रेयशी सिंह और किनन चेनाई की भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन राउंड में 150 में से 141 प्वाइंटस के साथ ट्रैप मिक्स्ड टीम में कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई। हालांकि 13 टीमों के साथ वे चौथे स्थान पर रहे। टूर्नामेंट के अंतिम दिन रविवार को तीन फाइनल्स होने हैं।

Created On :   27 March 2021 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story