एशियाई पैरा खेलों-2022 का प्रतीक चिह्न् , स्लोगन लॉन्च

Slogan Launches, Symbol of Asian Para Games-2022
एशियाई पैरा खेलों-2022 का प्रतीक चिह्न् , स्लोगन लॉन्च
एशियाई पैरा खेलों-2022 का प्रतीक चिह्न् , स्लोगन लॉन्च
हाईलाइट
  • एशियाई पैरा खेलों-2022 का प्रतीक चिह्न्
  • स्लोगन लॉन्च

हांग्झोउ, 24 मार्च (आईएएनएस)। एशियाई पैरा खेलों-2022 का प्रतीक चिह्न् और स्लोगन का यहां अनावरण किया गया है।

बैंगनी, लाल और पीले रंग का यह रनिंग ट्रैक 10 सेमी-आर्क लाइनों द्वारा बनाया गया है। यह हांग्झोउ से होकर चलने वाली क्वेंटांग नदी के बढ़ते ज्वार को भी दर्शाता है।

व्हीलचेयर में आगे बढ़ने वाला एथलीट गतिशीलता, ऊर्जा और जुनून का अनुभव कराता है। एशियाई पैरा खेलों के प्रतीक के दृश्य और शैली एशियाई खेलों के अनुरूप ही हैं।

एशियन पैरा गेम्स आयोजन समिति के उपमहासचिव और हांग्झोउ के उपमहासचिव चेन वेक्यिांग ने कहा, यह प्रतीक धूप, सद्भाव, आत्म-सुधार और साझाकरण की अवधारणा के अनुरूप है जोकि खेलों के मूल्यों को दर्शाता है।

आयोजनकर्ताओं ने एशियन पैरा गेम्स का नारा हार्ट्स मीट, ड्रीम्स शाइन रखा है।

हांग्झोउ एशियाई खेलों का आयोजन नौ से 15 अक्टूबर 2022 तक होगा। इस दौरान 22 खेलों के करीब 300 एथलीट इसमें भाग लेते हुए दिखाई देंगे।

Created On :   24 March 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story