क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की अनुबंध सूची में से स्टेन बाहर

Stan out of Cricket South Africas contract list
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की अनुबंध सूची में से स्टेन बाहर
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की अनुबंध सूची में से स्टेन बाहर
हाईलाइट
  • क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की अनुबंध सूची में से स्टेन बाहर

जोहान्सबर्ग, 24 मार्च (आईएएनएस)। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की 2020-21 सीजन की अनुबंध सूची में जगह नहीं मिली है। वहीं तेज गेंदबाज बेयुरन हेड्रिंक्स को पहली बार राष्ट्रीय अनुबंध मिला है।

सोमवार को जारी सूची में हरफनमौला खिलाड़ी ड्वयान प्रीटोरियस, बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन और तेज गेंदबाज एनरिक नोटर्जे को भी जगह मिली है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉल ने कहा, हमने 16 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ियों को अनुबंधित किया है जो हमें लगता है कि सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिहाज से सही नंबर हैं।

उन्होंने कहा, इससे हमें हमारे टेस्ट खिलाड़ियों और सीमित ओवरों के खिलाड़ियों को अनुबंधित करने का मौका मिला है। साथ ही हमने 17 पुरुष खिलाड़ियों के अनुबंध बाकी रखे हैं और खिलाड़ी इसके लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

पुरुष अनुबंध में टी-20 विश्व कप, श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज, आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज, पाकिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज तथा श्रीलंका के दौरे शमिल हैं।

महिला वर्ग में नादिने डी क्लर्क और सिनालो जाफ्टा के अनुबंध को अपग्रेड कर दिया गया है।

Created On :   24 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story