तीन महीने बाद नेट्स पर लौटे स्टीव स्मिथ

Steve Smith returns to the Nets after three months
तीन महीने बाद नेट्स पर लौटे स्टीव स्मिथ
तीन महीने बाद नेट्स पर लौटे स्टीव स्मिथ

सिडनी, 29 जून, (आईएएनएस)। स्टीव स्मिथ ने तीन महीने बाद पहली बार नेट्स में कदम रखा है। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।

स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, तीन महीनों में पहली बार नेट्स में। अच्छी खबर.. मुझे याद है कि बल्ला कैसे पकड़ते हैं।

कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है। अगर हालात सामान्य होते तो स्मिथ इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे होते।

आस्ट्रेलिया में इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी-20 विश्व कप खेला जाना है लेकिन कोविड-19 के कारण इस पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। वहीं साल के अंत में आस्ट्रेलिया को भारत की मेजबानी करनी है जहां दोनों टीमें चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।

Created On :   29 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story