टेनिस : प्राग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची बाउचार्ड

Tennis: Bouchard reached second round of Prague Open
टेनिस : प्राग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची बाउचार्ड
टेनिस : प्राग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची बाउचार्ड

डिजिटल डेस्क, प्राग। वाइल्ड कार्ड के साथ प्राग ओपन में आने वाली कनाडा की इयुजेनी बाउचार्ड ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वल्र्ड नंबर-330 बाउचार्ड ने रूस की वेरोनिका कुदेरमेटोवा को सोमवार को खेले गए मैच में 6-0, 6-3 से मात दी। यह मैच 76 मिनट तक चला।

डब्ल्यूटीए वेबसाइट ने पूर्व वल्र्ड नंबर-5 के हवाले से लिखा है, मुझे लगता है कि हर मैच में पहला सेट मुश्किल होता है। यह आसान नहीं होता। हर मैच में संघर्ष करने के लिए मुझे अपने आप पर गर्व है। यह अधिकतर मेरे पक्ष में होता है। मैं हर अंक पर बनी रही और ज्यादा गलतियां नहीं कीं। मैंने आक्रामक खेल खेला, जिसकी मैं कोशिश कर रही थी।

Created On :   11 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story