- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Trying to emulate Jhingan's warrior-like attitude in matches: Gehlot
दैनिक भास्कर हिंदी: मैचों में झिंगन के योद्धा जैसे रुख के अनुकरण की कोशिश : गहलोत

हाईलाइट
- मैचों में झिंगन के योद्धा जैसे रुख के अनुकरण की कोशिश : गहलोत
नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के युवा डिफेंडर नरेन्द्र गहलोत ने कहा है कि मैच के दौरान वह सीनियर खिलाड़ी संदेश झिंगन के रवैये का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं।
18 वर्षीय गहलोत ने पिछले साल सात जुलाई को अहमदाबाद में ताजिकिस्तान के खिलाफ खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप से अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था। उन्होंने अपने पदार्पण के बाद नौ दिन बाद ही सीरिया के खिलाफ अपना पहला गोल किया था।
गहलोत ने एआईएफएफ वेबसाइट से कहा, सबसे बड़ी सीख यह रही है कि हर कोई गलती करता है। लेकिन उन्हें नहीं दोहराना महत्वपूर्ण है। एक डिफेंडर के रूप में मुझे पता है कि मुझे किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है और सीनियर भी हमें उस संबंध में हमारा मार्गदर्शन करते हैं।
उन्होंने कहा, सीनियर सभी पहलुओं पर बेहद ध्यान केंद्रित करते हैं और अनुशासित रहते हैं। जब मजे करने का समय होता है, तो हम मजे करते हैं लेकिन जब काम में उतरना होता है, तो वे वास्तव में गंभीर होते हैं।
गहलोत ने कहा, उदाहरण के लिए, संदेश (झिंगन) पाजी मैचों के दौरान योद्धा जैसे रवैये के साथ खेलते हैं और बहुत आक्रामक होते हैं। प्रशिक्षण में वह हर समय अपना 100 फीसदी देते हैं और शारीरिक रूप से बहुत मजबूत हैं। उनकी इन्हीं चीजों को मैं अनुकरण करने की कोशिश करता हूं। वे समय-समय पर हमारे साथ अपने अनुभवों को भी साझा करता है, जिनसे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। इसी तरह सुनील (छेत्री) भाई भी हम सभी के लिए बड़ी प्रेरणा हैं। वे हम सभी को बेशकीमती सलाहें देते हैं।
- -आईएएनएस
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एफआईएच ने सारंगी को एडवांसमेंट पैनल में शामिल किया
दैनिक भास्कर हिंदी: एंडरसन, ब्रॉड पहले मैच में खेलने के हकदार : हुसैन
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय टीम के कोच पद के लिए हमने द्रविड़ से बात की थी : विनोद राय
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली का खुलासा, सचिन उन्हें पहली गेंद का सामना करने के लिए कैसे भेजते थे